900 फिल्मों में काम, 85 हीरोइन का हीरो, 1 साल में 39 फिल्में रिलीज…ये बच्चा है हिंदी सिनेमा का इकलौता सुपरस्टार, पहचाना क्या?

नई दिल्ली: अक्सर फिल्म स्टार्स के बारे में कुछ फिगर्स डिक्लेयर किए जाते हैं, जिसमें बताया जाता है कि उन्होंने एक साल में कितनी फिल्मों में काम किया या ताउम्र कितनी फिल्मों में सक्रिय रहे. जैसे अक्षय कुमार के लिए कहा जाता है कि वो एक दौर में साल में सबसे ज्यादा फिल्म करने वाले स्टार थे. लेकिन वो कभी एक हीरो का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके. इस हीरो ने सौ या दो सौ नहीं बल्कि अपने पूरे करियर में करीब 900 फिल्मों में काम किया था. इन 900 फिल्मों में से 700 फिल्में ऐसी थीं जिसमें वो लीड रोल में दिखे. चालीस फिल्मों में उन्होंने डबल रोल भी किए.



इसे भी पढ़े -  Oneplus Premium Best Smartphone : वनप्लस का नया 200MP के कैमरा वाला और 6000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन

 

 

साउथ के फिल्मों से बने सुपरस्टार
हम जिस एक्टर का यहां जिक्र कर रहे हैं उस एक्टर का नाम है प्रेम नजीर. प्रेम नजीर ने साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है एक साल में रिलीज हुई फिल्मों का. कुछ साल ऐसे रहे जब प्रेम नजीर की 39-39 फिल्में रिलीज हुई हैं. मलयालम इंडस्ट्री को पूरी दुनिया में पहचान दिलाने का क्रेडिट भी उन्हें ही दिया जाता है. ज्यादा फिल्में करने का असर कभी उनकी एक्टिंग पर नहीं पड़ा. कहा जाता है कि वो इतनी रियलिस्टिक एक्टिंग करते थे कि फिल्म मेकर्स भी हैरान रह जाते थे.

इसे भी पढ़े -  Oneplus Premium Best Smartphone : वनप्लस का नया 200MP के कैमरा वाला और 6000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन

 

 

इस फिल्म से किया डेब्यू
प्रेम नजीर ने अपने पूरे फिल्मी करियर में 40 फिल्मों में डबल और ट्रिपल रोल भी किया. इस दौरान उन्होंने 85 हीरोइन्स के साथ स्क्रीन शेयर की. उनकी पहली फिल्म साल 1952 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम था मरूमकल. इसके बाद उनकी फिल्म विसाप्पिंटे विली रिलीज हुई, जिसने उन्हें घर-घर में फेमस बना दिया. आपको बता दें कि प्रेम नजीर का असली नाम अब्दुल खादिर था. लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्हें प्रेम नजीर के नाम से पहचान मिली और फैन्स का प्यार भी.

इसे भी पढ़े -  Oneplus Premium Best Smartphone : वनप्लस का नया 200MP के कैमरा वाला और 6000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन

Related posts:

error: Content is protected !!