ऐश्वर्या राय का अपने ससुराल वालों के साथ वाला रिश्ता हमेशा सुर्खियों में रहा है। जलसा की बहू ऐश्वर्या का ससुर संग भी पिता जैसा ही रिश्ता रहा है।
ससुर संग ऐश्वर्या का रिश्ता
ससुर अमिताभ संग बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय का रिश्ता हमेशा से ही बहुत प्यारा रहा है। अमित जी ने बहू को हमेशा ही बेटी जैसे रखा है और सपोर्ट किया है।
हंसी मज़ाक वाला रिश्ता
ससुर अमिताभ संग ऐश्वर्या ने शादी से पहले काम भी किया है। और दोनों का रिश्ता ऑन तो ऑफ स्क्रीन काफी हंसी मज़ाक और स्नेह वाला रहा है।
रखा खास नाम
ऐश्वर्या ने अमित के लिए खास नाम भी रखा है। वे उन्हें पापा या ससुर जी नहीं बल्कि कूल और कैजुअल अंदाज में ‘Paa’ कहकर बुलाती हैं।
हमेशा बना रहा साथ
ऐश्वर्या का ननद और सास के साथ वाला रिश्ता रिपोर्ट्स के मुताबिक दरार वाला रहा है। हालांकि अमित जी ने बहू के लिए हमेशा कदम से कदम मिलाया है।
नहीं लगे नज़र
हालांकि अभी कुछ समय पहले ही अमित ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसके बाद से ऐश्वर्या, अभिताभ तो अमित जी के रिश्ते में अनबन की भनक लग सकती है। हालांकि यही उम्मीद है कि ससुर बहू के इस प्यारे रिश्ते को नज़र न लगे।