जांजगीर-चाम्पा. सिवनी चाम्पा के किसान संगवारी रामाधार देवांगन को पश्चिम बंगाल स्थित एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन फाउंडेशन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़कपुर ने कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य को देखकर दो लाख रुपये की चेक देकर सम्मानित किया है। वैसे शासन के द्वारा उन्हें कई सम्मान से नवाजे जा चुके हैं। उन्होंने कृषि क्षेत्र में जिले का नाम रोशन किया है।
बलौदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी चाम्पा निवासी रामाधार देवांगन कृषि विभाग की ओर से बालपुर और सिवनी दोनों गांव का सबसे पुराना और अनुभवी किसान संगवारी है। कृषि क्षेत्र में उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किया है। भारत के अनेक राज्यों में जाकर कृषि से संबंधित स्टॉल लगाने और कृषि के कई गतिविधियों में हिस्सा लिया है। जिले में करीब एक दर्जन ऐसे किसान हैं। जिन्होंने इस जिले का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। जिसमें रामाधार देवांगन भी शामिल हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए रामाधार देवांगन ने बताया कि उनकी एक बड़ी टीम है और टीम के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह का भी संचालन किया जा रहा है, जहां कृषि क्षेत्र में उनके खुद का कृषि क्षेत्र में कई अनुसंधान का काम चल रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल की टीम के अनेक किसानों को कृषि क्षेत्र में शासन की ओर से कई राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं। रामाधार को सम्मानित किए जाने पर छत्तीसगढ़ आरसेटी के नियंत्रक अरुण कुमार सोनी, समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन, जिला ब्यापार उद्योग केंद्र के डीआरपी संतोष कुमार शुक्ला, राष्ट्रीय कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित महिला कृषक श्रीमती सुशीला गबेल, किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, डॉ. खूबचंद बघेल पुरुस्कार से सम्मानित रामप्रकाश केशरवानी, शिवकुमार तिवारी,पूर्व सरपंच चूड़ामणि राठौर,सिवनी सरपंच लखेकुमारी चंद्रकुमार राठौर, गणेश साहू, राजू साहू, बेदप्रकाश साहू, रामलाल कर्ष, राजकुमार सोनी,सावित्री पॉल, उत्तम कुमार राठौर, संध्या कश्यप, दिनेश कुमार चंद्रा, हेमबाई चंद्रा, मेघा साहू, पूर्व सरपंच जितेंद्र कुमार यादव,रामलाल देवांगन, श्यामलाल राठौर, रामभरोस केंवट, बहेराडीह के उपसरपंच चन्दा सरवन कश्यप, पीआरपी रोपेश्वरी निर्मलकर, एफएलसीआरपी पुष्पा साहू,रेवती यादव, टिकेश्वरी राठौर, सक्रिय महिला नहर बाई यादव, ललिता यादव, राजकुमारी पाटले,हेमकुमारी यादव, पुष्पा यादव, रूखमणी पांडेय, गौरी नामदेव, साधना यादव, भरत श्रीवास और जिले के किसानों ने हर्ष ब्यक्त किया है।