Janjgir Big News : नवनिर्मित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण का मामला गरमाया, नगर पालिका CMO की रोक के बाद भी कांग्रेस के 3 विधायक और नपा अध्यक्ष ने रैली निकालकर अम्बेडकर प्रतिमा का अनावरण किया, संविधान की किताब लहराया, सैकड़ों कांग्रेसी थे मौजूद… अब जिला प्रशासन के अफसर ने कही बड़ी बात… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कचहरी चौक के नवनिर्मित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण का मामला गरमाया हुआ है. नगर पालिका CMO की रोक के बाद भी कांग्रेस के 3 विधायक ब्यास कश्यप, राघवेंद्र सिंह, शेषराज हरबंश और नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल ने रैली निकालकर अम्बेडकर प्रतिमा का अनावरण कर दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. अनावरण के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी, पास में खड़े रहे, लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की, जबकि जिला प्रशासन यानी CMO की प्रेस विज्ञप्ति में प्रतिमा अनावरण पर हर तरह से प्रतिबंध की बात कही गई थी.



अब देखना होगा, जिला प्रशासन आगे क्या करेगा, वहीं कांग्रेस विधायकों ने कोई भी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कही है ? इस तरह अम्बेडकर प्रतिमा के अनावरण की लोगों में चर्चा है. इधर, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने कहा है कि जो हुआ, वह सही नहीं हुआ है और आने वाले दिनों में भव्य तरीक़े से अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण होगा.

दरअसल, कचहरी चौक के पास नवनिर्मित अम्बेडकर प्रतिमा का अनावरण आज 7 दिसम्बर को छग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य और बीजेपी सांसद कमलेश जांगड़े, 3 कांग्रेस विधायकों के आतिथ्य में होना था. कार्यक्रम का आमंत्रण भी बंट गया था, लेकिन कल 6 दिसम्बर को नगर पालिका के सीएमओ प्रह्लाद पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की और अनावरण पर रोक लगा दिया था.

इसे लेकर कांग्रेस विधायकों और नेताओं ने नाराजगी जताई और आज विधायकों के नेतृत्व में बैठक हुई, फिर रैली निकालकर तीनों विधायक और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, प्रतिमा स्थल पहुंचे और अम्बेडकर प्रतिमा का अनावरण कर दिया. यहां संविधान की पुस्तक को भी कांग्रेस नेता लहराते रहे.

error: Content is protected !!