Janjgir Big News : धान खरीदी केंद्र में पुराने हजारों बारदाने जल गए, पिछले साल नए बारदाने में लगी थी आग

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के बनारी धान खरीदी केंद्र में 5 हजार पुराने बारदाने जल गए. आग कैसे लगी, यह अभी पता नहीं चला है. आगजनी के वक्त केंद्र में चौकीदार मौजूद थे. खास बात है कि पिछले साल भी केंद्र में नए बारदाने में आग लगी थी.



आगजनी के बाद सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी को केंद्र प्रभारी ने जानकारी दी है. इस पर अफसर ने थाना में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. केंद्र प्रभारी ने आशंका जताई है कि रंजिशवश किसी ने बारदाने में आग लगाई है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का आयोजन

error: Content is protected !!