Janjgir Murder Arrest : घर में रोज होता था कुछ ऐसा कि छोटे भाई ने बड़े भाई के खून से रंग डाले हाथ, आरोपी भाई पहुंचा सलाखों के पीछे, जानिए पूरा मामला…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव में छोटे भाई बलराम साहू ने टंगिया से वारकर बड़े भाई खोजराम साहू की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी छोटे भाई बलराम साहू ने चाम्पा थाना में सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने एफआईआर के बाद आरोपी छोटे भाई को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



आपसी विवाद में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या करने की बात सामने आई है. बड़े भाई भोजराम, शराब पीकर बार-बार झगड़ा करता था, इससे छोटे भाई परेशान रहता था. इधर, वारदात की सूचना के बाद रात में सिटी कोतवाली TI मौके पर पहुंचे थे. फिर सुबह मौके पर TI और FSL की टीम पहुंची थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

मामले में जांच कर रही है. बिरगहनी गांव में हत्या की वारदात के बाद सनसनी फैल गई है और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ भी जुटी हुई थी. सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी छोटे भाई बलराम साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके खिलाफ BNS की धारा के तहत जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!