Janjgir News : सब जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल टूर्नामेंट का समापन, बालक वर्ग में में धमतरी तो बालिका वर्ग में दुर्ग की टीम विजेता बनी, IAS दुर्गा प्रसाद अधिकारी रहे मुख्य अतिथि

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में दो दिवसीय आयोजित चौथी सब जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ. बालक वर्ग में फाइनल दुर्ग और धमतरी के बीच हुआ, जिसमें धमतरी की टीम को जीत हासिल हुई, वहीं बालिका वर्ग में दुर्ग और धमतरी के बीच में दुर्ग विजेता बनी.



कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ सेकेंड रनअप, थर्ड पोजिशन टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. टूनामेंट में 23 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 13 टीम बालिका और 10 टीम बालक वर्ग कुल 300 खिलाड़ी शामिल हुए. जहां कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर ( आईएएस ) दुर्गा प्रसाद अधिकारी, नगर पालिका के अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, जिला नेटबॉल संघ के सचिव राजेश राठौर, गोपेश्वर कहरा मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Truck Accident : अनियंत्रित होकर कोयला से लोड ट्रेलर वाहन डिवाइडर को तोड़कर दूसरी ओर गया. हादसे में ड्राइवर को आई चोट, सारागांव ओवरब्रिज के पास का मामला...

खिलाड़ियों ने बताया कि पिछले कई महीने से इस राज्य स्तरीय टूनामेंट खेलने के लिए तैयारी कर रहे थे. खेल खेलने के दौरान डिसिप्लिन, डेली प्रैक्टिस और रूल्स को ध्यान में रखकर खेलना होता है. रूल्स फॉलो करने के बाद ही जीत हासिल होती है.

इसे भी पढ़े -  Baloda News : अंगारखार गांव के रमेश लहरे ने पैरा मशरूम के उत्पादन को लेकर क्षेत्र में बनाई अलग पहचान, रमेश लहरे को हो रहा लाभ

error: Content is protected !!