जांजगीर-चाम्पा. प्रदेश में सुशासन का एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देश पर पशुधन विकास विभाग के तत्वावधान में बहेराडीह में स्थित देश के पहले किसान स्कूल में किसानों ने गौ माता का चरण धोकर, माथे पर तिलक और गले में माला पहनाकर तथा हरे चारे खिलाकर पूजा की। इस दौरान विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, वहीं शिविर समाप्ति पश्चात एक फलदार अनार पौधे का रोपण भी किया।
उल्लेखनीय है कि जिले में बहेराडीह एक ऐसा गांव है, जो कि यादव बाहुल्य गांव है। जहाँ पर देश का पहला किसान स्कूल संचालित है। पशुधन विकास विभाग के पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी डॉ जी डी महिलांगे ने बताया कि बहेराडीह गांव में पशुधन को आगे बढ़ाने के लिए यहाँ के किसान जागरूक हैं।
पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम,टीकाकरण, चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। यहाँ पर कृषि विभाग के द्वारा पशुपालन और जैविक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नाडेप और वर्मी कंपोस्ट टैंक भी बनाया गया है। वहीं कुछ किसानों ने घरों के पीछे बाड़ी में क्रेडा विभाग द्वारा गोबर गैस सयंत्र भी स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल परिसर में उन्नत किस्म की केंचुआ का पालन सालों से कृषक मित्र दीनदयाल यादव और पशु सखी पुष्पा यादव द्वारा किया जा रहा है। जैविक खाद और केंचुआ पालन के कारोबार से उन्हें लाखों रुपए की आमदनी हो रही है और यहाँ पर कुछेक किसान दुग्ध उत्पादन को लेकर बड़ा कारोबार भी कर रहे हैं।चिकित्सा शिविर में पशपालक किसानों को निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया।
इस मौके पर उपसरपंच श्रीमती चन्दा सरवन कश्यप,पशु सखी श्रीमती पुष्पा यादव, सक्रिय महिला श्रीमती ललिता यादव, गौसेवक किश्नो कश्यप, गौ चिकित्सक रामू भैना, मोतीलाल यादव, बलराम यादव, साहेबलाल यादव, सुधराम यादव, राजाराम यादव, छोटेलाल यादव, उर्मिला यादव, रामबाई यादव, साधना यादव, मितानिन लक्ष्मीन यादव, गौरीशंकर यादव, पूरन सिंह गोंड़,सुजीत कश्यप और ग्रामीण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।