Kisaan School : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में ‘भाजी महोत्सव’ आज, कलेक्टर समेत अन्य अफसर होंगे शामिल

जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में आज मंगलवार 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे राज्य स्तरीय ‘भाजी महोत्सव’ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में कलेक्टर आकाश छिकारा, आईएएस दुर्गा प्रसाद अधिकारी, उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत, उद्यान विभाग की सहायक संचालक रंजना माखीजा, बलौदा जनपद पंचायत के सीईओ आकाश सिंह ठाकुर और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल होंगे।



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : क़ृषि और पशुपालन क्षेत्र महत्वपूर्ण कड़ी के रूप काम करेंगी बिहान की दीदियां : केडी महंत, ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में क़ृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव व संरक्षक डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने बताया कि प्रदेश में पहली बार होने वाले राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव के कार्यक्रम में जिले के अलावा प्रदेश के अनेक जिलों के प्रगतिशील किसान टोकरी में विविध प्रकार की भाजियों को सजाकर अपनी उपस्थिति देंगे, वहीं किसान स्कूल द्वारा महोत्सव में शामिल किसानों को सहभागिता प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित भी किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Champa Temple Thief Arrest : चोरी करने के बाद माहौल देखने पहुंचे थे चोर, तब पुजारी ने चोरों को पहचान लिया, लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया, 3 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

error: Content is protected !!