Kisaan School : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में ‘भाजी महोत्सव’ आज, कलेक्टर समेत अन्य अफसर होंगे शामिल

जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में आज मंगलवार 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे राज्य स्तरीय ‘भाजी महोत्सव’ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में कलेक्टर आकाश छिकारा, आईएएस दुर्गा प्रसाद अधिकारी, उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत, उद्यान विभाग की सहायक संचालक रंजना माखीजा, बलौदा जनपद पंचायत के सीईओ आकाश सिंह ठाकुर और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल होंगे।



किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव व संरक्षक डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने बताया कि प्रदेश में पहली बार होने वाले राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव के कार्यक्रम में जिले के अलावा प्रदेश के अनेक जिलों के प्रगतिशील किसान टोकरी में विविध प्रकार की भाजियों को सजाकर अपनी उपस्थिति देंगे, वहीं किसान स्कूल द्वारा महोत्सव में शामिल किसानों को सहभागिता प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित भी किया जाएगा.

error: Content is protected !!