Kisaan School : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में आयोजित ‘भाजी महोत्सव’ में दिखा उत्साह, कलेक्टर और सहायक कलेक्टर हुए शामिल, नवाचार की तारीफ की, कहा, ‘सभी को किसान स्कूल आकर देखना चाहिए नवाचार’, भाजी महोत्सव में 6 जिलों के लोग पहुंचे, आयोजित हुई भाजी प्रतियोगिता

जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह स्थित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में राज्य स्तरीय ‘भाजी महोत्सव’ का आयोजन किया गया, जहां 6 जिलों से लोग शामिल हुए. देश के पहले किसान स्कूल बहेराडीह में यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया और ऐसा आयोजन छग के साथ ही देश में पहली बार किया गया. भाजी महोत्सव को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा और ‘भाजी प्रतियोगिता’ भी आयोजित की गई. यहां भाजी स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आई प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.



किसान स्कूल के भाजी महोत्सव में कलेक्टर आकाश छिकारा और आईएएस दुर्गा प्रसाद अधिकारी पहुंचे. इस दौरान अफसरों ने किसान स्कूल के नवाचार की जमकर तारीफ की और कहा कि सभी लोगों को किसान स्कूल पहुंचकर नवाचार के बारे में जानना चाहिए. अफसरों ने यह भी कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल परिवार ने ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है. छग में पहली बार ऐसा आयोजन हुआ है. आने वाले दिनों में भाजी महोत्सव वृहद हो, इसकी उन्होंने कामना की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसान स्कूल में नवाचार हो रहा है, उसकी वजह से किसान स्कूल ने देश-दुनिया में बड़ी पहचान बना ली है और आज इस कार्यक्रम में आकर उन्हें भी गौरव महसूस हो रहा है. यहां कलेक्टर आकाश छिकारा ने मुनगा पौधे का रोपण किया.

राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव में जांजगीर-चाम्पा के अलावा सक्ती, कोरबा, गरियाबंद, सरगुजा, धमतरी से लोग, अलग-अलग भाजी लेकर पहुंचे और पहली बार आयोजित भाजी महोत्सव में उत्साह के साथ शामिल हुए. किसान स्कूल में 36 भाजी को संग्रहित किया गया है, जो छग के कहीं अन्य जगह में देखने को नहीं मिलती और भाजी को लेकर यहां किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव के द्वारा अपने स्तर पर शोध किया जा रहा है. इसी के तहत छग ही नहीं, वरन देश में पहली बार ‘भाजी महोत्सव’ मनाया गया, वह भी देश के पहले किसान स्कूल में, जिसकी अफसरों के साथ ही लोगों ने खूब सराहना की है और इस आयोजन को हर साल आयोजित करने की बात कही है.

इस मौके पर कोरबा जिले केरझारिया पाली के गनपत लाल प्रजापति, बलौदा जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव, किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन, जांजगीर के राजीव सिंह, प्रगतिशील किसान श्यामलाल राठौर, चुड़ामणि राठौर, रामाधार देवांगन, श्रीया अग्रवाल, नवल किशोर ठाकुर, वेदप्रकाश साहू, रामलाल कर्ष, राजू साहू, राजाराम यादव, सुधराम यादव, रामायण सिंह कंवर, पिंटू कश्यप, जीवन लाल यादव, पीआरपी भगवती यादव, रोपेश्वरी निर्मलकर, एफएलसीआरपी रेवती यादव, पुष्पा साहू, साधना यादव, ललिता यादव, सिवनी सरपंच लखेकुमारी चंद्रकुमार राठौर, उपसरपंच चन्दा सरवन कश्यप, लव गौतम, सुरंजना विश्वाल, पुष्पा यादव, मितानिन रामबाई यादव, भगवती यादव, लक्ष्मीन यादव, निर्मला साहू, नीलम साहू, हेमलता साहू, सविता पटेल, निर्मला मन्नेवार, पुष्पा राठौर, रूपलता राठौर, बद्रिका,जनपद सदस्य देवकुमार यादव,अहिल्ल्या यादव, किश्नो कश्यप, रमेश चौहान, प्रधानपाठक अमर महंत, राजेश सोनी, सविता मरकाम, सुखीराम यादव, प्रभा किरण पाण्डे, जितेंद्र यादव,गनपत लाल प्रजापति, नहर बाई यादव,नेतराम यादव ,कृषि विभाग के अधिकारी आर एन दिनकर, उद्यान विभाग अधिकारी प्रियंका सेंगर, रामदयाल यादव, कैलाश बरेठ, भंजय गबेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

भाजी प्रतियोगिता हुई, सम्मानित हुए 3 प्रतिभागी
राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव में भाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूखमणी पाण्डे सिवनी चाम्पा, दूसरा स्थान पुष्पा साहू पलाड़ीकला जिला सक्ती और तीसरा स्थान ललिता यादव, बहेराडीह रही, जिन्हें प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से अतिथियों कलेक्टर आकाश छिकारा और सहायक कलेक्टर आईएएस दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने सम्मानित किया.

10 किसानों को वितरित किए गए सब्जी बीज
उद्यान विभाग के द्वारा बहेराडीह गांव के कृषक सुधराम यादव, पिंटू कश्यप समेत दस किसानों को कलेक्टर के हाथों सब्जी बीज वितरण किया गया।

error: Content is protected !!