Korba News : आरसेटी में 30 दिवसीय का कम्प्यूटर कोर्स जारी, 26 दिवस हो चुके पूरे, प्रशिक्षणार्थियों में दिख रही सीखने की ललक

कोरबा. आरसेटी में 30 दिवसीय कम्प्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण चल रहा है. यहां 32 प्रशिक्षणार्थी हैं, जिसमे 17 युवक और 15 युवतियां शामिल हैं. प्रशिक्षणार्थियों को 26 दिवस हो चुके हैं और वह कम्प्यूटर में टैली अकाउंटेंट सिख रहे हैं.



दरअसल, आरसेटी का मतलब ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान है, जहां ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले युवाओं एवं युवतियों को मजबूत बनाने के लिए अनेक प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें सिलाई मशीन, ड्राइविंग, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण शामिल है. अभी इस संस्थान में कम्प्यूटर का 30 दिवसीय कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण से ग्रामीण अंचल के लोग अपने स्वरोजगार में आगे आएंगे और अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत कर पाएंगे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : 100 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

error: Content is protected !!