Sakti Thief : मल्दा गांव के सूने मकान का ताला तोड़कर 10 हजार रुपये की चोरी, CCTV में कैद हुई घटना, चोरी की करते दिखा चोर, FIR दर्ज

सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के मल्दा गांव के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने 10 हजार रुपये की चोरी कर ली है. घटना के वक्त चोरी करते चोर CCTV कैमेरे में दिखाई दे रहा है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ BNS की धारा 305, 341 (4) के तहत केस दर्ज किया है. पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरा में कैद हुई है. आरोपी चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहा ह.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

दरअसल, मल्दा के विशाल वैभव ने बताया कि 28 नवंबर की रात 1 से ढाई बजे के बीच अज्ञात चोर मेन गेट का ताला नहीं तोड़ पाने पर आहाता से कूदकर अंदर आया था. इसके बाद आरोपी ने घर का ताला तोड़कर घर से एक कैमरा, चांदी के सिक्के, 18 सौ नगदी कुल 10 हजार रुपये की चोरी कर ली है. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है. CCTV फुटेज के आधार पर चोर की खोजबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!