Sakti Thief Arrest : शासकीय नर्सरी से जाली तार चोरी करने वाले 7 आरोपी और 1 खरीददार गिरफ्तार, आरोपियों से 60 हजार रुपये का जाली तार और पिकअप वाहन जब्त, भेजे गए जेल

सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने शासकीय नर्सरी से जाली तार की चोरी करने वाले आरोपी चोर सहित खरीददार 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 303(2), 317(2), 3(5) के तहत कार्रवाई की है. आरोपियों से 60 हजार रुपये की जाली और पिकअप वाहन को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी 7 चोर दुरपा गांव के रहने वाले हैं.



दरअसल, दर्रीब्राम्हण के संतराम प्रधान ने बताया कि उसके नवागांव के नदी किनारे श्मशान घाट के पास शासकीय नर्सरी की चारों तरफ 3 माह पहले 30 बंडल जाली तार का फेसिंग कराया गया था. इस बीच वह 5 अक्टूबर की सुबह देखने गया तो नर्सरी की चारों तरफ लगी जाली तार में से 29 बंडल जाली तार की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली थी. 1 बंडल तार को छोड़कर चले गए थे. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

इधर, जांच के दौरान सायबर टीम की मदद से पुलिस ने दुरपा गांव से प्रभुदयाल यादव, पुष्पेंद्र महंत, राजकुमार राठौर, कृष्ण केंवट, शांति लाल केंवट, समीर यादव, कृष्ण मोहन राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि 29 बंडल की चोरी करके नगरदा के भुरकाडीह के योगेंद्र राठौर को बेचने की बात कही. पुलिस ने खरीददार योगेंद्र राठौर के कब्जे से 29 बंडल जाली तार की कीमत 60 हजार रुपये और पिकअप वाहन को जब्त करके गिरफ्तार किया है और सभी 8 आरोपियों को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

error: Content is protected !!