अकलतरा. राष्ट्रीय एस बी डी सीनियर(ओपन) क्लासिक महिला एवं पुरुष सीनियर क्लासिक पॉवरलिफ्टिंग 2025 आगामी 19 से 23 फरवरी 2025 पेंटोमानिया लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जलन्धर फगवाड़ा (पंजाब) में आयोजित होने वाले सीनियर राष्ट्रीय क्लासिक पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप जिला जांजगीर चांपा अकलतरा ग्राम (लटिया) के युवक धनंजय यादव का चयन हुआ है, जिसमें धनंजय यादव ने बताया की 59 कि ग्राम वजन वर्ग में वह छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे एवं कोच सोमनाथ, माता पिता व भैया एवं डी एल फिटनेस क्लब व छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ्टिंग असोसिएशन व कृष्णा साहू ने हार्दिक बधाई दी है एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.