इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर की टीम ने फायनल मैच में लायंस स्कूल चाम्पा को बड़े अंतर से हराया और विजेता रही

इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट जो की जिला क्रिकेट क्लब जांजगीर के द्वारा भालेराय मैदान चाम्पा में कराया गया है जिसके फाइनल मैच में लगातार अपराजेय रही दो टीमों के मध्य ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर बनाम लायंस पब्लिक स्कूल चाम्पा के बीच फायनल मैच खेला गया.



ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया । ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की शूरुआत अच्छी नहीं रही मात्र २० रन के अंदर अपने डोनो सलामी बल्लेबाज़ का विकेट खो दिया उसके बाद बल्लेबाज़ी करने अर्जुन साहू और उजैर अंसारी ने पार्टनर शिप कर शानदार २२० रनो की साझेदारी कर अपने टीम को मज़बूती प्रदान किया.

बल्लेबाज अर्जुन ने शतक लगाते हुये शानदार १३२ रन और उजैर अंसारी ने ८२ रन बनाये.. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर की टीम ने ८ विकेट खो कर ३८७ रन का लक्ष्य लायंस पब्लिक स्कूल चाम्पा की टीम के सामने रखा
इंटर स्कूल टूर्नामेंट का अब तक का सर्वाधिक स्कोर रहा, इस्के साथ लायंस पब्लिक स्कूल बल्लेबाज़ी करने और लक्ष्य का पीछा करने टीम मैदान में उतरी, किन्तु ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर टीम के मेन बॉलर अधिष्ठ जायसवाल ने शुरूआत में ही १ विकेट ले कर लायंस पब्लिक स्कूल की टीम को आउट करना प्रारंभ कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

गेंदबाज़ अधिष्ठ जायसवाल ने अच्छी गेंडबाजी करते हुये लायंस पब्लिक स्कूल की टीम के ३ या विकेट ले लिये..दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करते हुये प्रियांश पांडे ने लायंस पब्लिक स्कूल चाम्पा के ४ विकेट ले लिए..फायनल मैच में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर द्वारा अच्छे क्षेत्ररक्षण का परिचय देते हुये लायंस पब्लिक स्कूल चाम्पा को रन बनाने से रोका रखा जिसके चलते लायंस स्कूल चाम्पा की टीम मात्र १३० रन पर ही आल आउट हो गयी और ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर की टीम ने शानदार २५६ रनों से रिकार्ड जीत कर अंडर १४ की इंटर स्कूल की ट्राफ़ी जीतकर अपने नाम दर्ज की.

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के टीम के उपकप्तान आर्यन श्रीवास्तव ने ४२ रन की पारी खेल कर २ विकेट लिए जिसमें उन्होंने लायंस पब्लिक स्कूल का अंतिम विकेट ले कर १३० रन के में लायंस पब्लिक स्कूल चाम्पा को ऑल आउट कर के जीत का सेहरा ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर के नाम कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : सिर को कुचलकर बुजुर्ग की हत्या, घर के कमरे में सोया था बुजुर्ग, मौके पर पहुंचे TI और पुलिसकर्मी, बलौदा थाना क्षेत्र का मामला

अज के फायनल मैच में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर की टीम ने ३ नये रिकॉर्ड कायम किये
पहला रिकार्ड २०० से जादा रन की पार्टनर शिप किया और दूसरा रिकार्ड अंडर १४ का सर्वाधिक स्कोर ३८६ रन का रहा और तीसरा रिकार्ड बल्लेबाज़ अर्जुन साहू ने शानदार १३० रन की शतकीय पारी खेली और बल्लेबाज़ उर्जैर अंसारी ने टुर्नामेन्ट में अपना दुसरा अर्ध शतक पुरा किया ।

म की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए टीम के कोच आशीष राउत और टीम के बॉलिंग कोच मयंक दिव्य एवं मैनेजर श्रृषभ अग्रवाल को जिला क्रिकेट संघ ने और जिला स्तरीय फाइनल मैच में जीत की बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की..एवं पुरूष्कृत किया..

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर के फाइनल मेन जीतने और अंडर १४ की इंटर स्कूल की ट्राफ़ी ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर के नाम करने पर स्कूल के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल और प्रिंसिपल सोनाली सिंह ने टीम की जीत पर बधाई एवं प्रेषित को और समस्त टीम के खिलाड़ियों के अच्छे अ खेल प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किए तथा नववर्ष का उपहार एवं बधाई प्रदान की. साथ ही स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा कहा गया कि ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर टीम के समस्त खिलाड़ियों को स्कूल में पुरूष्कृत किया जायेगा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और समस्त स्टाफ में अपनी बधाई एवं शुभकामनाएँ पूरे टीम को प्रदान की.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : साइबर टीम की कार्रवाई पर उठे सवाल, रकम जब्ती के मामले ने तूल पकड़ा, SP ने चाम्पा SDOP को जांच के निर्देश दिए, पुलिस पर लगा बड़ा आरोप, ये है पूरा मामला...

error: Content is protected !!