जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के मुनुन्द रोड में ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे में 1 लड़की की मौत हो गई है, वहीं 3 अन्य लोग घायल हैं. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, 4 लोग बाइक में सवार होकर जांजगीर से सुकली जा रहे थे, तभी जांजगीर के केंद्रीय विद्यालय के सामने ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला दिया. हादसे में बाइक सवार लड़की मंजू की मौत हो गई है, वहीं 3 अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और परिजन को शव सौंप दिया है.