Janjgir Big News :  प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा, ‘प्रदेश में धर्मांतरण पर सख्त कानून बने’, ‘धर्मांतरण आज देश का सबसे बड़ा खतरा’, कांग्रेस और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान… डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. भाजपा के प्रदेश मंत्री और घर वापसी अभियान चलाने वाले प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जांजगीर पहुंचे और मीडिया से खास बातचीत में कहा कि धर्मांतरण आज देश का सबसे बड़ा खतरा है. इतिहास साक्षी है, जहां धर्मांतरण हुआ है, वहां हिंदू कमज़ोर हुआ है. उस क्षेत्र में अलगावबाद पनपा है. हिंदू घटा है, देश कटा है. आने वाले दिनों में जांजगीर-चाम्पा जिले में भी ‘घर वापसी’ अभियान होगा. उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द प्रदेश में धर्मांतरण पर सख्त कानून बने, ताकि धर्मांतरण के कुचक्र जड़ से खत्म हो सके.



इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में देरी को लेकर भाजपा के डरे होने कांग्रेस के बयान पर प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस खुद डरी हुई है. कांग्रेस के बड़े नेता पर भ्रष्टाचार के आरोप पर कार्रवाई हुई है और आने वाले दिनों में भी कार्रवाई होगी.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भाजपा सरकार में प्रदेश में हर वर्ग में टेंशन होने के बयान पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि टेंशन तो कांग्रेस में है. कांग्रेस के सभी सिपहसालार में है. वे धीरे-धीरे अंदर जा रहे हैं, टेंशन तो उनमें है, इसलिए टेंशन में उलूल-जुलूल बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का भ्रष्टाचार और भाजपा सरकार का विकास मुख्य मुद्दा होगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!