Janjgir News : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस जिला कार्यसमिति की बैठक हुई, पूर्व मंत्री शिव डहरिया, विधायक व्यास कश्यप, राघवेंद्र सिंह, शेषराज हरबंश और बालेश्वर साहू रहे मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. यहां पूर्व मंत्री शिव डहरिया, विधायक व्यास कश्यप, राघवेंद्र सिंह, शेषराज हरबंश और बालेश्वर साहू मौजूद थे.



बैठक में नगरीय निकाय की तैयारी और दावेदारों के नाम पर चर्चा की गई. साथ ही, चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा की गई. आपको बता दें, जिले के ज्यादातर नगरीय निकाय में कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं. ऐसे में इस चुनाव में उसे बरकरार रखना कांग्रेस की बड़ी चुनौती है, क्योंकि इस बार जनता, डायरेक्ट अध्यक्ष चुनेगी और प्रदेश में अभी भाजपा की सरकार है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!