Janjgir News : नव वर्ष पर बजा रहे थे डीजे, पुलिस पहुंची तो उड़े होश, फिर पुलिस ने 2 डीजे संचालक पर की कार्रवाई…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने नववर्ष के अवसर पर बनारी गांव में तेज आवाज में डीजे बजाने वाले 2 डीजे संचालक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम की धारा 10 और 15 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने डीजे और वाहन को जब्त किया है.



पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बनारी गांव में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और डीजे के साथ वाहन को जब्त किया है. पुलिस ने 2 डीजे संचालक सोमेश सूर्यवंशी और राहुल गढ़ेवाल के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.

error: Content is protected !!