जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना के कोसमंदा गांव के बोईरहा तालाब के बीच में व्यक्ति की लाश मिली है और मृतक व्यक्ति की पहचान हथनेवरा गांव निवासी दिवाली राम सूर्यवंशी के रूप में हुई है. मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले में मर्ग कायम किया है. पीएम रिपोर्ट से व्यक्ति की मौत के कारण का पता चलेगा.
जानकारी के अनुसार, दिवाली राम सूर्यवंशी 18 जनवरी को काम करने के लिए घर से निकला था और घर नहीं पहुंचने पर दिवाली राम सूर्यवंशी के परिजन ने 20 जनवरी को चांपा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराया था.
गुरुवार को कोसमंदा गांव के बोईरहा तालाब के बीच में दिवाली राम सूर्यवंशी की लाश मिली है. सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंची है और मामले में मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चल सकेगा.