JanjgirChampa Big News : तालाब में मिला व्यक्ति का शव, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शुरू की जांच

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना के कोसमंदा गांव के बोईरहा तालाब के बीच में व्यक्ति की लाश मिली है और मृतक व्यक्ति की पहचान हथनेवरा गांव निवासी दिवाली राम सूर्यवंशी के रूप में हुई है. मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले में मर्ग कायम किया है. पीएम रिपोर्ट से व्यक्ति की मौत के कारण का पता चलेगा.



जानकारी के अनुसार, दिवाली राम सूर्यवंशी 18 जनवरी को काम करने के लिए घर से निकला था और घर नहीं पहुंचने पर दिवाली राम सूर्यवंशी के परिजन ने 20 जनवरी को चांपा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़े -  CG Big News : आंदोलन के दौरान बस्तर में NHM कर्मचारी की मौत, NHM के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित मिरी का बयान, मृतक कर्मचारी के परिवार के हित में सरकार ले फैसला, NHM कर्मचारी डटे रहेंगे आंदोलन पर, कर्मचारियों पर सरकार डाल रही दबाव, मांग पूरी होने तक रहेंगे हड़ताल में

गुरुवार को कोसमंदा गांव के बोईरहा तालाब के बीच में दिवाली राम सूर्यवंशी की लाश मिली है. सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंची है और मामले में मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चल सकेगा.

इसे भी पढ़े -  Korba King Kobra : एक बार फिर विशालकाय किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया, घर के आंगन में दिखा तो लोगों के उड़े होश...

error: Content is protected !!