जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के नगारीडीह गांव से अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, केरा गांव के कार्तिक साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नगारीडीह गांव में स्थित खेत में खाद छिड़कने गया था तो वह अपनी बाइक को रोड़ किनारे खड़ी किया था. वापस आकर देखने पर उसकी बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.