JanjgirChampa Bike Thief : खाद छिड़कने गए व्यक्ति की बाइक हुई चोरी, नगारीडीह गांव का मामला, शिवरीनारायण थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के नगारीडीह गांव से अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, केरा गांव के कार्तिक साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नगारीडीह गांव में स्थित खेत में खाद छिड़कने गया था तो वह अपनी बाइक को रोड़ किनारे खड़ी किया था. वापस आकर देखने पर उसकी बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Bamhanidih FIR : बड़गड़ी गांव में उपसरपंच को समझाना पड़ा मंहगा, युवक ने उपसरपंच से गाली-गलौज कर की मारपीट, बम्हनीडीह थाना में आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!