JanjgirChampa Paira Art : महिलाओं और युवतियों को दी जा रही ‘पैरा शिल्प’ की ट्रेनिंग, धान के पैरे से बनी गजब कलाकृति और तस्वीर देखकर हैरत में पड़ जाते हैं लोग

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव क्षेत्र के देवरी गांव में महिलाओं और युवतियों को ‘पैरा शिल्प’ की ट्रेनिंग दी जा रही है. 90 दिनों की ट्रेनिंग में ट्रेनर चुड़ामणि सूर्यवंशी द्वारा पैरा आर्ट के माध्यम से अलग-अलग तस्वीर बनाई जा रही है. धान के पैरा से इस तरह कलाकृति की जाती है, जिसे देखकर एकबारकी कोई भी हैरत में पड़ जाता है. तस्वीर बनाने में कोई कलर का इस्तेमाल नहीं होता. केवल कार्टबोर्ड, काला-मेहरून-नीला कपड़े और फेवीकॉल की जरूरत होती है. ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा आयोजित ट्रेनिंग में महिलाओं और युवतियों को पैरा शिल्प की हर बारीकी बताई जा रही है, ताकि यह कला सीखकर वे आत्मनिर्भर बन सके और उन्हें घर बैठे रोजगार मिल सके.



इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

ट्रेनर चुड़ामणि सूर्यवंशी के द्वारा 15 बरसों से पैरा शिल्प पर काम किया जा रहा है और अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों को पैरा आर्ट सीखा चुके हैं. उनका कहना है कि पैरा शिल्प के माध्यम में कोई भी तस्वीर बनाई जा सकती है. लोगों के द्वारा आर्डर भी दिया जाता है. चुड़ामणि सूर्यवंशी ने बताया कि ट्रेनिंग के बाद महिलाओं और युवतियों को घर बैठे रोजगार मिल जाता है. साथ ही, सरकार द्वारा अन्य तरह से भी पैरा शिल्प से बनी तस्वीरों की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाता है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChsmpa Politics : जिले की 3 नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव, 2 BJP और 1 पर कांग्रेस, अकलतरा में हो गई क्रॉस वोटिंग...

ट्रेनिंग ले रही महिलाएं और युवतियां भी मानती हैं कि पैरा शिल्प के बारे में जानने और सीखने में काफी उत्साह है. इस कला को सीखने के बाद उन्हें घर पर ही रोजगार मिल जाएगा, वहीं एक अलग हुनर सीखने की भी उनमें खुशी है.

error: Content is protected !!