JanjgirNaila News : जांजगीर-नैला नगर पालिका में विशेष बैठक को लेकर सियासत तेज, जुबानी वार-पलटवार जारी, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीएमओ ने ये कहा… डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर-नैला नगर पालिका में विशेष बैठक को लेकर सियासत तेज है और जुबानी वार-पलटवार जारी है. बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल बैठक छोड़कर निकल गए. फिर तरह उपाध्यक्ष और सीएमओ सहित कुछ पार्षदों की उपस्थिति में बैठक हुई. इसके बाद, कांग्रेस-भाजपा के नेताओं में बयानबाजी शुरू हो गई है.



नपा अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल का कहना है कि यह परिषद की अंतिम बैठक थी, जो 3 बजे तक आहूत करनी थी, लेकिन सीएमओ के द्वारा बैठक के एजेंडे को तोड़मरोड़ कर उपाध्यक्ष से नोटशीट चलवाकर एजेंडा दिया गया था और बैठक आहूत की गई थी. अध्यक्ष का कहना है कि उनके पास एजेंडा प्रस्तुत नहीं किया गया था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

इधर, नपा उपाध्यक्ष आशुतोष गोश्वामी का कहना है कि नपा अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल द्वारा बैठक को अधूरा छोड़कर जाने के बाद उनका इंतजार किया गया, लेकिन वे नहीं लौटे. अध्यक्ष को बैठक स्थगित करने का अधिकार नहीं है. बावजूद इसके अध्यक्ष ने बैठक को निरस्त कर दिया, जो नियम के विरुद्ध है. इधर, सीएमओ और उपाध्यक्ष सहित कुछ पार्षदों की उपस्थिति में 13 महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा की गई और योग्य एजेंडों को पास किया गया है.

दूसरी ओर, सीएमओ प्रह्लाद पांडेय का कहना है कि अध्यक्ष को बैठक निरस्त करने का अधिकार नहीं रहता, लेकिन अध्यक्ष के द्वारा बैठक निरस्त किया गया. इसके बाद बैठक को अध्यक्ष और पार्षदों की उपस्थिति में आहूत की गई और एजेंडा पास किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

आपको बता दें, पहले भी कई बार बैठक कई कारणों से निरस्त किया जा चुका है और यह सिलसिला जारी है. नैला नगर पालिका में आपसी खींचतान जारी है. इससे नगर विकास भी प्रभावित हो रहा है.

error: Content is protected !!