जांजगीर-चाम्पा. ग्रामीणों को स्व रोजगार से जोड़ना सरकार की पहली प्राथमिकता है. चूंकि ग्रामीण विकास मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा उद्यमिता विकास को लेकर कई तरह की प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें समर्थ के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी प्रमुखता से शामिल किया गया है.
उक्त बातें जिले के समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रांची झारखंड के तत्वाधान में समर्थ के तहत आयोजित 45 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अपना विचार व्यक्त किया. इस अवसर पर परियोजना सहायक शेखर कुमार और केंद्रीय रेशम बोर्ड, तसर अनुसंधान, वस्त्र मंत्रालय के वैज्ञानिक दिनेश कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की छायाचित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया. इस मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर रामाधार देवांगन, पूरन देवांगन, अशोक कुमार देवांगन, हेमंत कुमार देवांगन, किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, उपसरपंच चन्दा सरवन कश्यप, राजाराम यादव, केंद्रीय रेशम बोर्ड तसर अनुसंधान केन्द्र सिवनी के वैज्ञानिक दिनेश कुमार, एस के पुरोहित, एन एस शर्मा,पिंटू कश्यप व बिहान की महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बहेराडीह गांव से रानी यादव, दीप्ति झरना कश्यप, कंचन कश्यप, साधना यादव, पुष्पा यादव, दुर्गेश्वरी यादव, शकुंतला यादव, कमलेश्वरी कश्यप, साधना यादव, सुखबाई कश्यप, दीपिका यादव, पुष्पा यादव, गंगा बाई गोंड़, रामकुमारी यादव, चन्द्रकला कश्यप, ललिता यादव, मंजुलता कश्यप, कोरबा जिले के सुख़रीखुर्दगांव से मनीषा मन्नेवार, रजनी बाई बरेठ, कविता मरावी, मालती नेताम, संध्या मन्नेवार, सिधरामपुर से ओमती मन्नेवार, कुमारी बाई मन्नेवार, उषा मन्नेवार, सोनम मन्नेवार, सिवनी भदरा से सुलोचनी देवांगन, सविता कश्यप, श्यामा बाई देवांगन आदि 30 प्रतिभागियों को शामिल किया गया है.