जांजगीर-चाम्पा. भारत का पहला किसान स्कूल बहेराडीह में रविवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 7 बजे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक राजनांदगांव के सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी आमोद श्रीवास्तव ध्वजारोहण करेंगे. ध्वज वंदन के बाद किसान स्कूल की वेबसाइट का भी शुभारम्भ किया जाएगा.
वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि रविवार 26 जनवरी को किसान स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान ध्वजारोहण, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक राजनांदगांव के सेवानिवृत्त अधिकारी आमोद श्रीवास्तव करेंगे. उन्होंने बताया कि आमोद श्रीवास्तव, एक सामाजिक कार्यकर्ता और एक सफल कृषक भी हैं.