ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर‘‘ एवं ‘‘मेगा पी.टी.एम.‘‘ आयोजित की गई। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से नायक अस्पताल चांपा से डॉ. आकांक्षा लाल (शिशु रोग विशेषज्ञ), एन.के.एच. चांपा से डॉ. रमाकान्त राठौर (सामान्य चिकित्सक), प्रेमा मिका (नर्सिंग इंचार्ज), अमित लाल (प्रबंधक), वेदांता डेंटल अस्पताल जांजगीर से डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. मेघा अग्रवाल, जिला अयुर्वेदिक अस्पताल जांजगीर से डॉ. सतीष समदर्षी (चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद), डॉ. एलिजा खुंटे (चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद), अपोलो बिलासपुर से डॉ. सोफिया सुल्ताना (स्त्री रोग विशेषज्ञ), अजय जाड़े (प्रबंधक), एवं ट्रैफिक पुलिस विभाग से ललन कुमार (ट्रैफिक इंस्पेक्टर), अभिषेक तिवारी (कांस्टेबल) अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत में आये हुए अतिथियों का तिलक एवं बैच लगाकर सम्मान एवं स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की श्रेणी को आगे बढ़ाते हुए जिला आयुर्वेदिक अस्पताल जांजगीर से आये हुए अतिथि डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ शरीर और दिमाग के लिए आयुर्वेद मतानुसार दैनिक गतिविधियों के लाभ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें चिकित्सकों द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बताया गया कि हमें हमारे दिनचर्या को किस प्रकार प्रारंभ और अंत करना चाहिए। साथ ही ट्रैफिक विभाग से आये हुए कर्मचारियों द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर यातायात से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों द्वारा यातायात नियम संबंधि पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया गया। तत्पश्चात कक्षावार विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ अभिभावक एवं शिक्षकगण भी लिए। संस्था की बालिकाओं, महिला शिक्षकों एवं महिला अभिभावकों के लिए विशेष सेमिनार आयोजित की गई जिसमें स्त्री रोग से संबंधित संपूर्ण जानकारियों को शामिल किया गया। यह सेमिनार डॉ. सोफिया सुल्ताना (स्त्री रोग विशेषज्ञ अपोलो बिलासपुर) द्वारा पूर्ण कराया गया। साथ ही पी.टी.एम. में आये हुए अभिभावकों को संस्थागत आने वाली गतिविधियों के बारे में बताया गया।
संपूर्ण गतिविधियों से संस्था के विद्यार्थी, अभिभावक एवं संस्थागत समस्त कर्मचारी लाभान्वित हुए। आए हुए चिकित्सकों द्वारा उपचार करते हुए आवश्यक दवाइयाँ भी प्रदान की गई। संस्था द्वारा आयोजित की गई स्वास्थ्य सेमिनार से अभिभावक एवं विद्यार्थीगण खुश नजर आए। आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। सम्पूर्ण गतिविधि के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों, एडमिन स्टॉफ एवं ग्राउंड लेवल स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।