जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में समर्थ योजना के तहत केंद्रीय रेशम बोर्ड तसर अनुसंधान सिवनी चाम्पा छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में तथा केंद्रीय रेशम बोर्ड, तसर अनुसंधान केंद्र रांची झारखण्ड के तत्वाधान में आयोजित 45 दिवसीय तसर कपड़ा बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुक्रवार 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे केंद्रीय रेशम बोर्ड, तसर अनुसंधान केंद्र व प्रशिक्षण संस्थान रांची झारखण्ड के डायरेक्टर डॉ. एन. बी. चौधरी की टीम ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण टीम बी. टी. एस. एस. ओ. बिलासपुर के डायरेक्टर डॉ सेल्वराज, केंद्रीय रेशम बोर्ड, तसर अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार,केंद्रीय रेशम बोर्ड, तसर अनुसंधान केंद्र रांची के वैज्ञानिक डॉ. जितेंद्र सिंह, आशु कुमार, तथा बिलासपुर के डॉ. नदाफ आदि शामिल थे। निरीक्षण टीम ने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं से प्रशिक्षण के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई।
इस मौके वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, मास्टर ट्रेनर रामाधार देवांगन, उपसरपंच चन्दा सरवन कश्यप, रानी यादव, दीप्ति झरना कश्यप, कंचन कश्यप, साधना यादव, पुष्पा यादव, दुर्गेश्वरी यादव, शकुंतला यादव, सुखबाई कश्यप, दीपिका यादव, गंगा बाई गोंड़, रामकुमारी यादव, ललिता यादव, मंजुलता कश्यप, मनीषा मन्ने वार, सविता कश्यप, सुलोचनी देवांगन, संध्या मन्नेवार, श्यामा बाई देवांगन, पूरन देवांगन, सोनम मन्नेवार, उषा मन्नेवार, ओमती मन्नेवार, कमलेश्वरी कश्यप, दीपिका यादव,हेमंत कुमार देवांगन, राजाराम यादव, पिंटू कश्यप प्रमुख रूप उपस्थित रहे।