Korba News : चैतमा चौकी की पुलिस ने यातायात जागरूकता के लिए अभियान चलाया, कई तरह से लोगों को जागरूक किया गया

कोरबा. कोरबा पुलिस सड़क दुर्घटना रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में चैतमा चौकी की पुलिस पंचायत चुनाव नामांकन रजिस्ट्रेशन केंद्र में उपस्थित चैतमा, इरफ, पटपरा गोपालपुर, सजाबहरी, मानिकपुर, कांजीपानी के सभी नागरिकों को यातायात नियमों का पालन कोरबा पुलिस सड़क दुर्घटना रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में चैतमा चौकी की पुलिस पंचायत चुनाव नामांकन रजिस्ट्रेशन केंद्र में उपस्थित चैतमा, इरफ, पटपरा गोपालपुर, सजाबहरी, मानिकपुर, कांजीपानी के सभी नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने और दो पहिया वाहन में हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने तथा ओवर स्पीड और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की है.



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : देश के पहले किसान स्कूल बहेराडीह में आज 8 अगस्त को धूमधाम से मनेगा 'प्रकृति राखी' का पर्व, पेड़ों को भाई मानकर बहनें बांधती हैं राखी, पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहान की महिलाएं साग भाजी, फल-फूल के रेशे से बनाती हैं इको फ्रेंडली रक्षा सूत्र

चैतमा प्रभारी चंद्रपाल खांडेकर ने इसके अलावा माखनपुर पंचायत भवन में उपस्थित कपोट, पोटापानी, सिन्द्रिपाली, डूमरकछार धौराभाठा एवं रंगोले के उपस्थित सभी ग्रामीण से भी यह अपील की है की वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर, सीट बेल्ट लगाकर एवं ओवर स्पीड और शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाकर खुद सुरक्षित रहने और दूसरे को भी दुर्घटना से सुरक्षित रखने की समझाइस दी गई है और दो पहिया वाहन में हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने तथा ओवर स्पीड और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : कचन्दा गांव में फैला डायरिया, गांव में सर्वे किया गया, स्वास्थ्य अमला अलर्ट, मरीजों को दवा दी गई...

चैतमा प्रभारी चंद्रपाल खांडेकर ने इसके अलावा माखनपुर पंचायत भवन में उपस्थित कपोट, पोटापानी, सिन्द्रिपाली, डूमरकछार धौराभाठा एवं रंगोले के उपस्थित सभी ग्रामीण से भी यह अपील की है की वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर, सीट बेल्ट लगाकर एवं ओवर स्पीड और शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाकर खुद सुरक्षित रहने और दूसरे को भी दुर्घटना से सुरक्षित रखने की समझाइस दी गई है.

error: Content is protected !!