Sakti Big News : ACB की बड़ी कार्रवाई, राजस्व निरीक्षक को 30 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, जेल भेजा गया

सक्ती. ज़िले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. हसौद तहसील अंतर्गत आने वाले राजस्व मंड़ल कुटराबोड़ में पदस्थ आरआई बद्री नारायण जांगड़े को एसीबी ने 30 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. भातमाहुल गांव के रहने वाले किसान भरतलाल चंद्रा ने अपनी जमीन का सीमांकन कराने आवेदन दिया था. इस पर आरआई ने सीमांकन के एवज में किसान से 1 लाख रुपये की मांग की थी. फिर 45 हजार रुपये में सौदा हुआ था और किसान द्वारा पहली किस्त के रूप में 30 हजार रुपये देते वक्त एसीबी की टीम ने आरआई को पकड़ा है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Accident Death : वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचला, 2 युवक की हालत गम्भीर, चन्द्रपुर क्षेत्र का मामला

जानकारी के मुताबिक, हसौद तहसील अंतर्गत आने वाले भातमहुल गांव के किसान भरत लाल चंद्रा से जमीन के सीमांकन के लिए आरआई बद्री नारायण जांगड़े ने 1 लाख रुपये की मांग की थी. इससे किसान परेशान हो रहा था, फिर 45 हजार रुपये में सौदा किया गया और किसान ने एसीबी से इसकी शिकायत की. एसीबी की जांच में शिकायत सही पाया गया.

इसके बाद राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े को ट्रैप करने का प्लान तैयार किया गया. तय प्लान के तहत किसान को कैमिकल लगे नोट के साथ राजस्व निरीक्षक के पास भेजा गया. फिर 30 हजार रुपये आरआई ने लिया और एसीबी की टीम ने आरोपी आरआई को दबोच लिया. कार्रवाई के बाद आरोपी आरआई को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : शराब के नशे में स्कूल में घुसकर युवक ने गाली-गलौज कर सहायक शिक्षक को दी धमकी, शासकीय कार्य में किया बाधा उत्पन्न, युवक के खिलाफ मालखरौदा थाना में केस दर्ज

error: Content is protected !!