सिवनी गांव के स्वामी विवेकानंद मॉडल पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई, गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई

जांजगीर के चांपा क्षेत्र के सिवनी गांव के स्वामी विवेकानंद मॉडल पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई. इसे लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता, भारत माता, स्वामी विवेकानंद और गांधी जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया. फिर छात्र-छात्राओं को वेशभूषा पहनाकर शोभायात्रा निकाली गई और गांव का भ्रमण कराया गया है. इस आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं और लोगों में उत्साह दिखा. इस दौरान प्राचार्य गणेश कुमार यादव, शिक्षक, शिक्षिका सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : शराब दुकान में घुसकर डरा-धमका कर रुपए एवं शराब की मांग करने पर मारपीट, आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्रवाई

 

 

स्कूल के प्राचार्य गणेश कुमार यादव ने बताया कि स्वामी विवेकानंद स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती को धूमधाम से मनाया गया है और शोभायात्रा निकालकर स्वामी विवेकानंद जी के नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण कराया गया. साथ ही, छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों को स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी के बारे में बताया गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Judgement : पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को 6 माह के कठोर कारावास एवं अर्थदंड की सजा, प्रथम श्रेणी न्यायालय का फैसला

error: Content is protected !!