अर्टिगा, इनोवा को टक्कर देने आ रही 4 धांसू 7-सीटर, 2025 में होगी लॉन्च! जानिए संभावित फीचर्स

भारतीय ग्राहकों के बीच 7-सीटर कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इनोवा और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी 7-सीटर जबरदस्त पॉपुलर है। इन अपकमिंग कारों में टाटा से महिंद्रा तक के नए मॉडल शामिल हैं। आइए विस्तार से जानते हैं साल 2025 में आने वाले ऐसे ही 3 मॉडल के संभावित फीचर्स के बारे में.



 

 

 

Mahindra XUV 700 Facelift
महिंद्रा XUV 700 को साल 2021 में लॉन्च किया गया था। अब इसे मिड-लाइफ अपडेट मिलने वाला है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह एसयूवी 2025 की दूसरी छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है। फेसलिफ्टेड एसयूवी को XUV 7XO नाम दिया जा सकता है। अपडेटेड एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव दिखेंगे। हालांकि, पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।..

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने NHM स्वास्थ्य कर्मियों का किया समर्थन, कहा,'सरकारें आती-जाती रहती हैं, मैं आपके साथ हूं'

 

मिलती जुलती गाड़ियाँ
टाटा हैरियर और सफारी के पेट्रोल-पावर्ड वर्जन का लंबे समय से इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि ये 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होंगे। न्यूज वेबसाइट में छपी एक खबर के अनुसार, एसयूवी में 1.5-लीटर tGDi 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। एसयूवी के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने NHM स्वास्थ्य कर्मियों का किया समर्थन, कहा,'सरकारें आती-जाती रहती हैं, मैं आपके साथ हूं'

 

 

Tata Harrier & Safari Petrol
टाटा सिएरा को 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। बता दें कि टाटा सिएरा इस साल के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है। पावरट्रेन के तौर पर सिएरा में 1.5-लीटर tGDi पेट्रोल और 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा, एसयूवी के केबिन में भी ग्राहकों को धांसू फीचर्स मिलेंगे।

error: Content is protected !!