ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में ‘‘76वाँ गणतंत्र दिवस‘‘ एवं ‘‘ग्रैड पेरेन्ट्स सम्मान दिवस‘‘ पर रंगा-रंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, महात्मा गांधी एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं फूल माला अर्पण कर किया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया। साथ ही संस्था के विद्यार्थियों द्वारा ऊर्जा से ओत-प्रोत मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। संगीत कोरस ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। ग्रैड पेरेन्ट्स सम्मान के अवसर पर आए हुए ग्रैड पेरेन्ट्स को ससम्मान स्थान ग्रहण करवाया गया। साथ ही चाय, नाश्ते का प्रबंध किया गया।
आए हुए दादा-दादी, नाना-नानी एवं अभिभावकगण गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रंगा-रंग कार्यक्रम का लुफ्त उठाने लगे। इसी कड़ी में संस्था की शिक्षिका श्रीमती मनदीप कौर द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा-चौथीं ‘ब‘ के विद्यार्थियों द्वारा माटी पुकारे गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् कक्षा- पहली, दूसरी और तीसरी के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक पी.टी. प्रस्तुत किया गया। संस्था की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर संदेश देते कहा गया कि- इस वर्ष 76वें गणतंत्र दिवस का थीम स्वर्णिम भारतः विरासत और विकास है। यह थीम देश की विरासत को संभालते हुए भारत की प्रगति की यात्रा को दर्शाती है। साथ ही संस्थागत आने वाली नई-नई गतिविधियों एवं नए उपमानों के विषय में जानकारी प्रदान की। साथ ही गणतंत्र दिवस की शुभकानाएँ दी। संगीत कोरस ग्रुप द्वारा पुनः देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा-नर्सरी के विद्यार्थियों द्वारा ‘इंडिया वाले‘ गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही ब्रिलियंट सा.रे.ग.म.प. प्रतियोगिता की शुरूआत भी की गई। जिसमें कक्षा-तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थी सम्मलित हुए।
कक्षा-छठवीं ‘अ/ब‘ के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा-एल.के.जी के विद्यार्थियों द्वारा ‘ऐ मेरा इंडिया‘ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही संस्था के विद्यार्थियों द्वारा कोच के देखरेख में जुडो का भी सुंदर प्रदर्शन किया गया। कक्षा-यू.के.जी के विद्यार्थियों द्वारा वंदेमातरम् गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। संस्था संचालक आलोक अग्रवाल द्वारा संस्था एवं पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि आने सत्रों में संस्था नित नए आयामों को लेकर आयेगी, जिससे बच्चों का भविष्य और उज्ज्वल हो सके। गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए आगे उन्होंने कहा कि आज बाल-वाटिका के दादा-दादी, नाना-नानी का सम्मान किया जा रहा हैं भविष्य में कक्षा-तीसरी से बारहवीं तक के दादा-दादी, नाना-नानी का भी सम्मान किया जायेगा। संस्था की शिक्षिका श्रीमती हन्ना देवी द्वारा ग्रैड पेरेन्ट्स सम्मान दिवस के अवसर पर भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि आज के गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हमारा ब्रिलियंट परिवार दादा-दादी एवं नाना-नानी के शुभ आर्शीवाद पर पूर्ण हो गया। हमारे लिये यह दिन और भी खास हो गया क्योंकि आज के दिन हम दादा-दादी एवं नाना-नानी सम्मान दिवस मना रहे है। आप सभी हमारे जीवन के अमूल्य धरोहर है। इनके आर्शीवाद, मार्गदर्शन एवं प्यार से हमारा जीवन समृद्धि है।
आज बाल-वाटिका के नन्हें-मुन्हें बच्चें अपने दादा-दादी एवं नाना-नानी के साथ ऐसे लग रहे है मानो एक बड़े वृक्ष के तले एक छोटा गुलबुटा तैयार हो रहा हो। साथ ही आए हुए अभिभावकों, दादा-दादी एवं नाना-नानी एवं संस्था प्रांगण में उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों को गणतंत्र दिवस एवं गै्रड पेरेन्ट्स सम्मान दिवस शुभकानाएँ प्रस्तुत करते हुए आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात् आए हुए ग्रैड पेरेन्ट्स के सम्मान के लिए संस्था के संगीत कोरस ग्रुप द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा- पहली के विद्यार्थियों द्वारा मैने कहा फूलों से गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा-दूसरी ‘अ‘ के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘दादी अम्मा मान जाओ‘‘ एवं दूसरी ‘ब‘ के विद्यार्थियों द्वारा प्यारे दादा जी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा-नर्सरी से कक्षा-दूसरी तक के आए हुए दादा-दादी, नाना-नानी का सम्मान विद्यार्थियों के नृत्य प्रस्तुति के साथ ही साथ शॉल और पुष्प देकर संस्था संचालक एवं प्राचार्या द्वारा उनका सम्मान किया गया। आए हुए अभिभावक एवं ग्रैड पेरेन्ट्स सम्मान पाकर भावुक हो उठे। उन्होने कहा कि ब्रिलियंट परिवार का यह पहल बहुत ही सराहनीय है।
सभी अभिभावकगण ब्रिलियंट परिवार का धन्यवाद करते हुए खुश नज़र आए। संस्था परिवार की ओर से आए अभिभावकों में से बेस्ट सपोर्टिव पेरेन्ट्स का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। साथ ही संस्था के विद्यार्थी आर्यन श्रीवास्तव (बालक) एवं वृद्धि मानिकपुरी (बालिका) को बेस्ट स्पोर्ट्स स्टुडेट ऑफ द ईयर, देवेश कुमार देवांगन (बालक) एवं अवनी राठौर (बालिका) को 100 प्रतिशत उपस्थिति अवार्ड, अनुशासन अवार्ड चिराग वर्मा, सात्विकी नामदेव को लगातार 2016 से अध्ययनरत् विद्यार्थियों को शैस एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों में वाणीप्रिया तिवारी, सिमरन सिंह, यश साहू रहे। साथ ही संस्था गत आयोजित गतिविधियों में प्रतिभागी रहें विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के पी.ई. शिक्षक आशीष राउत द्वारा कैबिनेट क्लोजिंग गतिविधि भी पूर्ण करायी गई। शिक्षक स्वरूप रंजन करना द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम की देख-रेख श्रीमती नीलम सिंह द्वारा किया गया। मंच संचालन कक्षा-बारहवीं की छात्रा अनन्या श्रीवास्तव, सौम्या बंजारे शिक्षक योगेश देवांगन एवं श्रीमती कोनिका दास द्वारा किया गया। आए हुए विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण कर गणतंत्र दिवस की शुभकानाएँ प्रेषित किया गया। गणतंत्र दिवस के सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों, एडमिन स्टॉफ, ग्राउंड लेवल स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।