Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने दुबई में किया ‘गुप्त’ अभ्यास, पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से होगा बाहर!
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। इसके बाद आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को ही बंद कर दिया। 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई। पाकिस्तान को इस मेगा इवेंट की मेजबानी सौंपी गई। हालांकि, भारतीय टीम ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं की। ऐसे में यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है।
रविवार को भारत का सामना पाकिस्तान से
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। 23 फरवरी, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान टीम आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम के पास 8 साल पुरानी हार का बदला लेने का अच्छा मौका होगा।
इतना ही नहीं अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी पाकिस्तान को हराती है तो रिजवान की सेना सेमीफाइनल की रेस से भी लगभग बाहर हो सकती है। पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। एक और हार मैन इन ग्रीन की मुश्किलें बढ़ा सकती है।
भारतीय टीम ने की खास तैयारी
पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच के लिए भारतीय टीम ने खास प्लान तैयार किया है। टीम इंडिया दुबई में ‘गुप्त’ अभ्यास कर रही है। दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम को दुबई के समयानुसार दोपहर एक से शाम चार अभ्यास करना था, लेकिन टीम बिना किसी सूचना के सुबह करीब 10:30 बजे ही अभ्यास के लिए आ गई। पहले विराट कोहली आए, बाद में टीम भी आ गई। मीडिया, ब्रॉडकास्टर आदि को कोई सूचना नहीं दी गई। टीम क्यों ये गुप्त अभ्यास करना चाहती थी पता नहीं?
विराट कोहली हुए चोटिल
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई। टीम की रीढ़ और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। उनके पैर पर एक गेंद जाकर लगी। इसके बाद वह आइस पैक लगाकर बैठे हुए नजर आए। हालांकि, कोहली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। बीसीसीआई की ओर से भी कोहली की चोट पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।