ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में कक्षा-12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित

जांजगीर. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में संस्था के कक्षा-12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को कक्षा-11वीं एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विविध रंगा-रंग कार्यक्रम के माध्यम से क्रियान्वित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कक्षा-11वीं के विद्यार्थियों द्वारा मंच संचालन करते हुए स्वागत गीत के माध्यम से 12वीं के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। साथ ही बैच लगाकर उनका सम्मान किया गया।



तत्पश्चात् 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा संगीत की मधुर ध्वनि में रैम्प वॉक किया गया। विद्यार्थियों के लिए विविध प्रकार के स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनका मनोरंजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को डेयर एक्सटेंपोर के द्वारा विभिन्न प्रकार के टास्क दिये गए। इस टास्क को पूरा करते हुए, कक्षा-12वीं के विद्यार्थीगण आनंदित हो उठे। इसी श्रेणी में कॉम्पेबिलिटि टेस्ट, हुकस्टेप चैलेंज, डम्ब सरास एवं डांस के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधि आयोजित की गई।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : झपटमारी के मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों के माध्यम से अपनी-अपनी प्रतिभा का उजागर किया। इन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में सौम्या बंजारे को परम उदार, वाणीप्रिया तिवारी को सबसे उत्कृष्ट, अनन्या श्रीवास्तव को सबसे प्रेरणादायक एवं गौरव यादव को सबसे ज्यादा ख्याल रखने वाले की उपाधि प्रदान की गई। तत्पश्चात् समस्त विद्यार्थियों के लिये दोपहर के भोजन का प्रबंध किया गया। संस्था द्वारा एव कक्षा-11वीं के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक उपहार देकर उनका सम्मान किया गया तथा भाषण के माध्यम से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। संस्था संचालक आलोक अग्रवाल ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि – आप सभी हमारे भावी भविष्य हैं। आप सभी को आपके आने वाले परिक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ, आप सभी उन्नति करें।

इसे भी पढ़े -  Kharod Temple : छत्तीसगढ़ की काशी खरौद पहुंचे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और उनकी मां, भगवान लक्ष्मणेश्वर की पूजा-अर्चना की

प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा गया कि – आप सभी परिक्षाओं में अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता तथा स्कूल का नाम रोशन करें, अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए हमेशा आगे बढ़ें। संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टॉफ, समस्त विद्यार्थियों एवं ग्रुप डी स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News ड्राइविंग के प्रति बिहान की महिलाओ में दिखा व्यापक उत्साह, जिले में पहली बार बिहान की महिलाएं सीख रहीं ड्राइविंग

error: Content is protected !!