कोरबा. कटघोरा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने फर्जी सिम बेचने वाले 8 आरोपी एजेंट आर्यन डिक्सेना, नंदकिशोर डिक्सेना, धीरेंद्र यादव, शिवम श्रीवास, नरेश यादव, प्रयाग डिक्सेना, चित्रांश अनंत, प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल, 1 फिंगरप्रिंट स्कैनर, 53 फर्जी सिम कार्ड को जब्त कर लिया है.
यहां जो भी शख्स सिम खरीदने आता था, उससे आरोपी एजेंट धोखे से 3-4 बार अलग फिंगरप्रिंट स्कैन करके 3-4 फर्जी सिम जारी कर लेते थे और फर्जी सिम को मोटी रकम में डील करते थे.
आपको बता दें कि फर्जी सिम का इस्तेमाल साइबर अपराध जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाता है, वहीं जांच में पाया गया है कि आरोपीयों द्वारा 2000 से अधिक फर्जी सिम जारी कर बेच दिए गए हैं.