Nawagarh News : नवागढ़ में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के बस स्टैंड के पास भाजपा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां भाजपा के नवागढ़ नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रत्याशी अर्चना देवांगन सहित पार्षदों के लिए लोगों से समर्थन मांगा गया. इस दौरान पूर्व नेता प्रति नारायण चंदेल, भाजपा जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े, प्रभारी संतोष लहरे, भाजपा नेता इंजी. रवि पांडेय, नवागढ़ मंडल अध्यक्ष समर्थ सिंह दीखित सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : चोरी के चैनल गाटर खरीदने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, 4 नग चैनल गाटर आरोपी खरीददार से जब्त, 3 आरोपियों ने 65 हजार 4 सौ 50 रुपये के चैनल गाटर की थी चोरी

इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी और राज्य में विष्णुदेव साय सरकार है, जो लोगों के विकास के लिए काम कर रही है. उसी तरह यहां नवागढ़ नगर पंचायत में भी अध्यक्ष सहित पार्षद प्रत्याशी को वोट देकर जीतना है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

error: Content is protected !!