जांजगीर-चाम्पा. भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी सेन्दरी बिलासपुर में मुंगेली जिले की पशु सखीयो का 10 दिवसीय गौ पालन उद्यमी एवं 6 दिवसीय बैंक सखी BC/BF का हुआ समापन का हुआ। समापन प्रशिक्षण हेतु जिला मुंगेली द्वारा प्रशिक्षण में अपना सहयोग प्रदान किया गया जिसमें 31 पशु सखी एवं 23 बैंक सखी BC/BF ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।नेशनल अकैडमी आफ रूडसेटी के छत्तीसगढ़ राज्य के कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी के निर्देश पर बहेराडीह, जांजगीर चाम्पा जिले के प्रतिनियुक्त मूल्यांकन अधिकारी दीनदयाल यादव एवं बिलासपुर से सुरजीत गुहा द्वारा किया गया।, मूल्यांकन प्रक्रिया में लिखित ,मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा ली गई। प्रशिक्षण में 31 महिला कृषक उद्यमीयों ने परीक्षा दी l
प्रशिक्षण के दौरान उन्हे गौ पालन एवं वर्मी कंपोस्ट व्यावसाय के साथ व्यावसायिक गुण ,बाजार सर्वेक्षण, बैंकिंग ऋण प्रक्रिया क्षेत्र भ्रमण कर गाय में टीकाकरण नस्ल एवं बीमारी के विषय में वृहद जानकारी प्रदान की गई l संस्थान के निदेशक राजेन्द्र कुमार साहू द्वारा जानकारी दी गई है कि रोजगारोन्मुख कार्यक्रम के संचालन किए जाते है। आगामी प्रशिक्षण की जानकारी प्रशिक्षक वर्षा वासुदेव और वरिष्ठ संकाय श्रीमती दीप्ति मंडल व संकाय पुरुषोत्तम कहरा द्वारा दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुंगेली जिले के कृषि सखी नंदिनी गोयल, द्रोपती सोनवानी, सरिता कुंभकार, गीता कुर्रे, समृता भास्कर, सविता कुर्रे, रंजीता पात्रे,कमलेश कुमारी, जमुना बंजारे, चन्द्रकला मरावी, गंगोत्री बमेंन, प्रतिभा धृतलहरे,मनीषा यादव, चित्ररेखा साहू, संतोषी भारती, संगीता बघेल, राजकुमारी ध्रुव, नंदिनी दिवाकर, पुष्पा साहू, लक्ष्मी कश्यप, ममता कश्यप, महादेवी कुरमित्र, चंद्रमुखी तिवारी, कांतिबाई पटेल, रजनी ठाकुर, भगवती धुरी, अंजोलिया साहू, उर्वशी साहू, जयंती पोर्ते, शालिनी चंद्राकर, कमलेश सुमन और अनुराधा पात्रे आदि शामिल हुये।