Akaltara News : आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी की ज्येष्ठ शिष्या आर्यिका गुरु मति माता जी एवं आर्यिका दृढ़ मति माताजी सहित 40 माताजी का श्री ऋषभ विद्याेदय महाविद्यालय में आगमन हुआ

अकलतरा. आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी की ज्येष्ठ शिष्या आर्यिका गुरु मति माता जी एवं आर्यिका दृढ़ मति माताजी सहित 40 माताजी के संघ का मंगल विहार डोंगरगढ़ से सम्मेद शिखर जी की ओर हो रहा है, जिसमें 21 मार्च को प्रातः ग्राम भैंसों में आहार चर्या के पश्चात बिहार होते हुए माता जी का भव्य आगमन श्री ऋषभ विद्याेदय महाविद्यालय में हुआ। महाविद्यालय में माताजी की भव्य अगवानी की गई इसके पश्चात माताजी के द्वारा संपूर्ण कॉलेज का भ्रमण किया गया एवं आशीष वचन दिए गए।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : 2 सौ 10 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

माताजी के आगमन से समस्त महाविद्यालय परिवार धन्य हो गए। माता जी के द्वारा रात्रि में विश्राम करने के पश्चात महाविद्यालय से अकलतरा की ओर प्रस्थान किया गया। माताजी के सानिध्य में अकलतरा दिगंबर जैन मंदिर में 23 मार्च को भगवान आदिनाथ के जन्म जयंती के पावन अवसर पर जुलूस एवं प्रवचन का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : ...जब शिक्षिका की भूमिका में भी नजर आई जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी

error: Content is protected !!