CG News : केंद्रीय आवास एवं शहरी राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया कैलेंडर का विमोचन

रायपुर. संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू के कर कमलों द्वारा कर्मचारी संगठन का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया एवं कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के वेतन विसंगति, लंबित महंगाई भत्ता का भुगतान सहित कर्मचारियों की कमी एवं कर्मचारियों क़ी समस्याओं से अवगत कराया गया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Games : मिनी वर्ग शतरंज चैम्पियनशिप का सफल आयोजन, प्रतिभावान खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, अदविक, वेदांश, आर्या, अभिनीत, हिमानी और परितोष ने अपनी-अपनी श्रेणियों में जमाया चैम्पियनशिप पर कब्जा

संगठन के प्रतिनिधियों में प्रांताध्यक्ष विकास कुमार यादव, कार्यकारी प्रान्ताध्यक्ष मदन लाल साहू, महामंत्री अमरु साहू ,बिलासपुर संभाग अध्यक्ष सूर्यकांत रजक, पूनम चंद्राकर, ये सी सन्नाट, राजकिशोर राठौर, पारस कुमार, दिलीप कुशवाहा, दिनेश साहू, दिनेश मिश्रा, चंद्रकांत जायसवाल, राम किशोर साहू, बसंत बृजवाल, मनोज जायसवाल, झम्मन साहू, धनंजय साहू सहित अनेक कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़े -  Korba News : जैविक कृषि और पशुधन को बढ़ावा देने गांव में काम करेंगी दीदियां,बिहान की कृषि सखी और पशु सखियों को दी जा रही 13 दिवसीय कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण

error: Content is protected !!