अकलतरा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर वर्ष 2025 के थीम विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता, मॉडल प्रतियोगिता एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, छात्रों द्वारा विज्ञान पर आधारित पोस्टर और मॉडल बनाया गया क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम नरेश कुमार देवांगन और द्वितीय स्थान समरीन को आकर्षक उपहार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ. जे.के. जैन ने बताया कि प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन जी ने इस दिन 1928 में फोटॉन के बिखराव की एक घटना की खोज की, जिसे बाद में उनके नाम पर ‘रमन प्रभाव’ के रूप में जाना गया, भारत सरकार उनके सम्मान में 1986 से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने की घोषणा की थी। सचिव श्री अंकित जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार के लिए महाविद्यालय सदैव युवा छात्रों के साथ है।
इस कार्यक्रम में डॉ. राकेश सोनी, डॉ. प्रतिमा रानी द्विवेदी, डॉ. गीता मिश्रा, संजीव चौहान, अनुज जैन, सुश्री साक्षी ओयाम, सुश्री पूनम साहू, श्रीमती पल्लवी साहू, श्रीमती श्वेता सिंह ,सुश्री दुर्गा टंडन संतोष ध्रुव सहित महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अन्य प्राध्यापकगण एवं छात्रों की उपस्थिति प्रशंसनीय रही।