Akaltara News : वेलविशर फाउंडेशन ने बच्चो को मुस्कान देकर मनाया होली का त्यौहार, विगत कई वर्षों से जरूरत मंद बच्चो के साथ मिलकर मनाते हैं त्यौहार

अकलतरा. सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा ग्राम महमंदपुर में धनवार पारा के बच्चों के साथ होली का त्यौहार मनाया गया, वेल विशर फाउंडेशन में अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि त्यौहार का असली अर्थ खुशियां बांटना है, हम इस बार ग्राम महमंदपुर के बच्चो को होली पर पिचकारी, गुलाल, टोपी, बाजा, बिस्किट, चॉकलेट आदि बांटे, वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने बताया कि संस्था विगत 10 सालों से क्षेत्र में सभी बड़े त्यौहार बच्चो को खुशियों बांट कर मनाती है, जरूरत मंद लोगो को त्यौहार में भोजन, कपड़े, मिठाई आदि सामग्री प्रदान कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने छोटा सा प्रयास करते हैं उनके चेहरो पर जो मुस्कान जो खुशियां है वही हमारे संस्था की सबसे बड़ी धन है,



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

संस्था के सदस्य दीपक साहू ने कहा कि वेल विशर फाउंडेशन लगातार सेवा कार्य कर रही है और त्यौहार पर खुशियां बाँटते आ रही है, इस मौके पर वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिव चिराग शर्मा, कोषाध्यक्ष रंजना सिंह, सदस्य दीपक साहू, गौतम साहू, शरद सिंह, मोहन कश्यप, सौरभ सिंह, सतीश मानिकपुरी व ग्राम के जागृति कंवर, प्रमोद कुमार व भारती कंवर उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

error: Content is protected !!