Champa Arrest : चाम्पा पुलिस ने पिस्टल और 14 नग जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने पिस्टल और 14 नग जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी डंगेश्वर श्रीवास और बिंदेश्वर गोपाल, चाम्पा के रहने वाले हैं.



पुलिस के मुताबिक, 3 जनवरी को रायपुर से उत्तरप्रदेश जाने वाली ट्रेन में अज्ञात बदमाशों के द्वारा रिटायर्ड आर्मी के जवान के बैग से पिस्टल और कारतूस की चोरी कर ली गई थी. फिर MP के रीवा की जीआरपी टीम चाम्पा पहुंची और चाम्पा पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपी को पकड़ा.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : छत्तीसगढ़ समेत पंजाब, उड़ीसा के किसानों ने किसान स्कूल बहेराडीह के संग्रहालय में दी पुरानी कई विलुप्त चीजें, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के 50 वीं जन्म जयंती में किसान स्कूल में कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इसके बाद पूछताछ में यह बात सामने आई कि जबलपुर के आयुष ठाकुर से उसने पिस्टल और कारतूस खरीदा था. फिर उसे चाम्पा के बिंदेश्वर गोपाल को उसने बेच दिया है. इस तरह दोनों आरोपी डंगेश्वर श्रीवास, बिंदेश्वर गोपाल को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही, पिस्टल और 14 नग जिंदा कारतूस को जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोला गया, बेचने वालों को दी गई चेतावनी, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक कंवलधर साहू और उपाध्यक्ष नीलाम्बर सिंह जगत समेत अन्य लोग रहे मौजूद

error: Content is protected !!