Kisaan School : फतेहपुर के किसान पहुँचे किसान स्कूल, जैविक खेती को परखने रायगढ़ जिले के किसान आएंगे आज

जांजगीर-चाम्पा. फतेहपुर उत्तर प्रदेश के किसान कृषि मॉडल को देखने वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह पहुंचे, वहीं आज रायगढ़ जिले के दर्जनों किसान यहाँ पर जैविक खेती को परखने आएंगे और केंचुआ पालन तथा जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.



किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला अंतर्गत अमौली ब्लॉक के किसान सत्यनारायण पटेल अपने साथी किसानों के साथ किसान स्कूल पहुँचे। जहाँ पर उन्होंने कृषि मॉडल को देखकर खूब प्रभावित हुए. उत्तर प्रदेश के किसानों ने दुधारू पशुओं के लिए किसान स्कूल परिसर में उत्पादन किये जा रहे सदाबहार चारा अंजोला के बारे में जानकारी प्राप्त किया. किसान स्कूल के संचालक ने बताया कि इसी तरह उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग के समाजसेवी शुवेंद्र सेमवाल ने किसान स्कूल का भ्रमण किया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

भ्रमण के दौरान उन्होंने किसान स्कूल के सेल्फी जोन में सिर पर खुमरी पहनकर फोटो लिया। केचुआ पालन से लेकर खाद बनाने तक तथा खेती बाड़ी में जैविक खाद का चमत्कार का बारीकी से अवलोकन किया. इस मौके पर किसान स्कूल के टीम रामाधार देवांगन समेत पशु सखी पुष्पा यादव, रूखमणी पांडेय, गौरी नामदेव, नंदिनी नामदेव, उर्मिला यादव, पिंटू कश्यप विशेष रूप से उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!