जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के खिलाफ डॉक्टर्स और स्टाफ लामबंद हैं और सिविल सर्जन को हटाने की मांग कर रहे हैं. अब 11 मार्च से डॉक्टर्स और स्टाफ, ओपीडी का बहिष्कार कर आंदोलन करेंगे. 3 दिनों से जिला अस्पताल में माहौल गरमाया हुआ है.
सिविल सर्जन के खिलाफ स्टाफ की शिकायत पर कलेक्टर ने जांच के लिए अपर कलेक्टर के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम गठित की है, लेकिन जांच पूरी नहीं हुई है, वहीं सिविल सर्जन को भी नहीं हटाया गया है. इसे लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ में नाराजगी है और अब 11 मार्च से डॉक्टर्स और स्टाफ, ओपीडी का बहिष्कार कर आंदोलन करेंगे.