जांजगीर के जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. नेशनल लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लोगों को त्वरित न्याय दिलाना है. यहां नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों, एक्सीडेंट संबंधित प्रकरण, संपत्ति, राजस्व सहित अन्य संबंधित प्रकरण संबंधी मामलों का निपटारा किया गया. इसके साथ ही कुटुंब न्यायालय में आपसी झगड़ों से कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर आपसी सुलह कराया गया.
महिला ने बताया कि आपसी झगड़े के वह दोनों पति-पत्नी अलग-अलग रहे रहे थे. न्यायालय के द्वारा समझाइश देने पर बाद आप दोनों साथ रहेंगे.
कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश गीता नेवारे ने कहा कि आज फैमली कोर्ट में 37 प्रकरणों रखा गया था, जिसमें से 27 प्रकरणों का राजीनामा हो गया है. ये हमारी लिए बड़ी सफलता है. हमारी नेशनल लोक अदालत हमेशा दोनों परिवार को एक साथ रहने की समझाइश देती है.