Janjgir News : हरिलीला ट्रस्ट ने सबरियाडेरा के बच्चों में बांटा रंग गुलाल, होली के रंग में डूबे नन्हे-मुन्ने, हर साल की तरह 100 से ज्यादा बच्चों के बीच ट्रस्ट पहुंचा खुशियों के रंग लेकर

जांजगीर. होली के पावन पर्व पर अंचल के नामी हरिलीला ट्रस्ट बनारी, जांजगीर-नैला ने होली की पूर्व संध्या पर गुरुवार 13 मार्च को सबरिया डेरा बनारी के बच्चों के बीच रंग, गुलाल, पिचकारी, टोपी, बाजा, चॉकलेट और गुब्बारे बांटकर खुशियों का रंग बिखेरा। इस अवसर मौजूद 100 से ज्यादा बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान ट्रस्ट के सचिव व जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने बच्चों को होली के महत्व के बारे में बताया और उन्हें सुरक्षित तरीके से होली खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि होली रंगों का त्योहार है, जो हमें आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Games : मिनी वर्ग शतरंज चैम्पियनशिप का सफल आयोजन, प्रतिभावान खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, अदविक, वेदांश, आर्या, अभिनीत, हिमानी और परितोष ने अपनी-अपनी श्रेणियों में जमाया चैम्पियनशिप पर कब्जा

गौरतलब है कि हरिलीला ट्रस्ट हर साल सभी त्योहारों के अवसर पर ऐसा आयोजन करता रहा है। इसी परंपरा का निर्वाहन होली के अवसर पर इस वर्ष भी किया गया। आयोजन के अंत में ट्रस्ट के सचिव व जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने बच्चों से विदा लेते हुए कहा कि हम सबकी एकता और सामंजस्य के रंग से देश हमेशा रंगा रहे यही कामना करता हूं और समस्त क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Rape Arrest : नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर आगरा ले जाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शिवरीनारायण पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत की कार्रवाई

इस दौरान श्रीमती सुनीता सुल्तानिया, श्रीमती पायल सुल्तानिया, अन्विता, कृतिका, आदित्य, हर्ष, अवनी, यशराज, कियारा, अनंत, दिव्यांशी सहित बड़ी तादात में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!