जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के अर्जुनी गांव में NH-49 पर सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत हो गई. मृतक व्यवसायी का नाम संजय गर्ग है, जो नैला का रहने वाला था.
पुलिस के मुताबिक, नैला से बाइक में सवार होकर व्यवसायी संजय गर्ग, बिलासपुर की ओर जा रहा था और वह अकलतरा के अर्जुनी गांव पहुंचा था कि NH-49 पर सड़क किनारे खड़े वाहन से बाइक पीछे से टकरा गई और व्यवसायी संजय गर्ग, गम्भीर रूप से घायल हो गए. यहां से बिलासपुर ले जाते वक्त व्यवसायी ने दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.