JanjgirChampa Big News : मिट्टी की दीवार गिरने से 1 बुजुर्ग महिला की मौत, दूसरी महिला घायल, 2 व्यक्ति बाल-बाल बचे

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से 1 बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, वहीं दूसरी महिला की हालत गम्भीर है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे में 2 लोग बाल-बाल बचे हैं.



दरअसल, पकरिया गांव में 2 बुजुर्ग महिला मीरा सोनी और नीरा सोनी सोई थी. यहां 2 व्यक्ति शम्भू सोनी और शिव सोनी भी सोए थे. इस दौरान मिट्टी की दीवार गिर गई और दबने से मीरा सोनी की मौत हो गई, वहीं दूसरी महिला नीरा सोनी की हालत गम्भीर है, जिसे जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया है. मामले में शिवरीनारायण पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Farmer Problem : बदहाल फरसवानी-लखाली नहर से होगी सैकड़ो गांव के खेतों की सिंचाई, बरसात में पानी के दबाव में कभी भी फूट सकती है जर्ज़र नहर

error: Content is protected !!