जांजगीर-चाम्पा छग के भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ED की कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जांजगीर के सारागांव में बयान दिया है और ED की कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताया है और कहा है कि राजनीतिक विरोधियों पर ऐसा कार्रवाई करना सही नहीं और जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए. डॉ. महंत ने ED की कार्रवाई की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि चुनाव में मतभेद होता है, उसके बाद ऐसी द्वेषपूर्ण कार्रवाई कभी नहीं होती थी, लेकिन अभी राजनीतिक द्वेष के तहत कार्रवाई की जा रही है.