कोरबा. जटगा चौकी क्षेत्र के खोडरी-लांगाबहरा के पास कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई है. हादसे के बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई है. घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं.
बरबसपुर निवासी 3 दोस्त अखलेश्वर, आदित्य, सूरज कंवर अपने गांव बरबसपुर जा रहे थे, तब खोडरी, लांगाबहरा के पास बाइक सवार युवकों की बाइक कार से टकरा गई और मौके पर ही 2 युवकों की मौत हो गई., वहीं डायल 112 की मदद से घायल 1 युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा ले जाया गया, जहां तीसरे युवक की भी मौत हो गई.
इस तरह इस सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के बाइक सवार 3 दोस्तों की जान चली गई है. इस घटना से गांव में शोक का माहौल है और जटगा पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.